logo

नीमच शहर कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, भारत के संविधान की उद्देशिका का क

नीमच-20 मार्च सोमवार को नीमच शहर कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया गया,मध्यप्रदेश की जनता द्वारा चुनी गयी कमलनाथ सरकार को आज ही के दिन 20 मार्च 2020 को धनबल से सत्ता के लालच में भाजपा द्वारा गिराने का कृत्य किया गया । नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की ।तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज एवं नारे लिखी तख्तियाँ लेकर नारे लगाते कांग्रेस जन फोर ज़ीरो चौराहे पर पहुँचे ।लोकतंत्र सम्मान दिवस पर मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन शहर अध्यक्ष मुकेश कालरा द्वारा किया साथ ही सभी उपस्थित कांग्रेसजनों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई गयी ।ज़िला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने संबोधित कर कहा वर्ष 2020 को आज ही के दिन प्रदेश की जनता द्वारा निर्वाचित कमलनाथ सरकार को धनबल एवं दबाव से विधायकों को ख़रीदकर कांग्रेस सरकार को भाजपा द्वारा गिरा ने का घृणित कृत्य किया गया,भाजपा के नेता सत्ता के लालची हे इसलिये जनता के फ़ैसले का उन्होंने अपमान किया इसलिये कांग्रेस ने आज लोकतंत्र सम्मान दिवस आयोजित किया है ।तिरंगा यात्रा में अखिल पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर,राजकुमार अहीर ,ग्रामीण अध्यक्ष नाथूसिंह राठौर,बृजेश मित्तल,पार्षद हरगोविंद दीवान,पार्षद प्रतिनिधि मोनू लोक्स,शराफ़त हुसैन,राकेश सोनकर,इकराम पहलवान,मो.हुसैन कारपेंटर,विमल शर्मा,विमल नागौरी,गजेंद्र यादव,धर्मेंद्र परिहार,मनोहर अम्ब,बलवंत पाटीदार,आज़ाद मंसूरी,रामगोपाल राठौर,राकेश वर्मा,सोनू ख़ैर,नितिन हसीजा,जगदीश पुनर,बृजेश सक्सेना,भोपाल सिंह,दिलीप गुजरिया,डॉ.पृथ्वी सिंह वर्मा,भूपेन्द्र पाटीदार,मोइनुद्दीन ख़ान,भगत वर्मा,मिक्की कालरा,डा.दिनेश दवे,सत्यप्रकाश नागदा,नाहर पहलवान,दिनेश माली,गोविंद सिंह,दुर्गाशंकर बोराना,जितेंद्र सेन,मनीष कदम,इलियास क़ुरैशी,राजेंद्र नामदेव,आबिद ठेकेदार,भूरा क़ुरैशी,सुनील मेहता सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Top