( जयपुर 23 मार्च) सी पी जोशी का जन्म 1975को चित्तौड़गढ़, राजस्थान में हुआ। इनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री रामचन्द्र जोशी है तथा माता का नाम श्रीमती सुशीला जोशी है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमती ज्योत्सना जोशी है जिनसे इनका विवाह 22 अप्रेल 2004 को हुआ। इनके एक पुत्री है। सीपी जोशी ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से बीकॉम तक की पढ़ाई की है। वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे है। इन्होंने स्कूल और कॉलेज में विभिन्न चुनावों में भाग लिया और जीते। जोशी ने राजनीतिक जीवन की सुरुआत में राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ के 1994-95 में छात्र संघ के उपाध्यक्ष रहे। इसके बाद वे 1995-96 जिला परिषद के सदस्य के रूप में कार्य करते हुए 2000-2005 तक अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2005-10 के दौरान भड़ेसर पंचायत समिति के उप-प्रधान के रूप में चुने गए तथा उस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद सीपी जोशी स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे तथ क्षेत्रीय प्रभारी (चित्तौड़गढ़) भी रहे। इसके साथ ही वे भाजपा संघठन में भी काफी सक्रिय रहे और राज्य उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, वर्तमान में जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, सदस्य, स्टेट वर्किंग कमेटी (दो बार), सदस्य, स्टेट वर्किंग कमेटी (विशेष आमंत्रिती) (दो बार) जैसे विभिन्न पदों पर रहे। को पार्टी में अपने कार्य और क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए 2014 के आम चुनावों में इसी क्षेत्र राजस्थान के चितोरगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया। वे इस सीट से सोलहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद 1 सितम्बर 2014 से सदस्य, वाण्िाज्य सम्बन्धी स्थायी समिति तथा इसके बाद परामर्शदात्री समिति, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के सदस्य भी रहे। इसके बाद 14 नवम्बर 2014 से रेल सम्बन्धी स्थायी समिति और 1 सितम्बर 2018 से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी स्थायी समिति जैसी विभिन्न संसदीय समितिओ के सदस्य रहे। सीपी जोशी वर्तमान में 2019 लोकसभा चुनाव में इसी चितोरगढ़ सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और भारी मतों से जितने में सफल हुए।