logo

कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोडो बैठको का हुआ आयोजन

आहोर / अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा आज दिनांक 23/03/2023 गुरूवार को ऊण गाँव में रामदेवजी के मन्दिर व सांकरणा गाँव में छोटावास ठाकुरजी मन्दिर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बैठको का आयोजन किया गया।ऊण में बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने कहा कि अशोक गहलोत किसानों के लिए मसीहा, बच्चों के लिए अभिभावक ,महिलाओं के लिए भाई, वृद्धजनो के लिए श्रवण कुमार बन कर सभी को सौगात दी है। जब जब प्रदेश में गहलोत की सरकार बनी,तक प्रदेश में हर वर्ग के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली है । इस क्रम खेतसिंह राजपुरोहित ने कहा की आम जन को 100 युनिट बिजली व किसानों का 2000 युनिट बिजली फ्री देकर गहलोत ने प्रदेश वासियों का दिल जीता है। इसी क्रम मे सांकरणा में हरीशसिंह राव ने कहा की इस बार आहोर विधान सभा में कई ऐतिहासिक काम हुए है जिससे क्षेत्र में खुशी का मौहल देखते ही बन रहा है हर वर्ग खुश है। बैठक में सरपंच मगनलाल राजपुरोहित ऊण, पोरकराम, भानु रेड्डी,हरीराम,मंगलाराम दानाराम, रमेश सांकरणा से नारायणसिंह राजपुरोहित उपसरपंच,चौपाराम चौधरी, गोरधनसिंह, बिशनसिंह ,जोगसिंह, मंगलसिंह,करणसिंह,विजयसिंह,वचनाराम खवास, दिनेश परमार, सोहनसिंह, चम्पालाल राजपुरोहित सतपालसिंह ,देवीसिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Top