राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराज विश्नोई 25 मार्च, शनिवार को सांचौर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 25 मार्च, शनिवार को खारा रामदेव मंदिर, वोढा, अरणाय, बलाना तीन रास्ता, थानता धनकेश्वर मंदिर, हाडेतर, मेडा, गोधाम पथमेड़ा, फालना, लाछड़ी, रानीवाड़ा चार रास्ता, विवेकानन्द सर्किल, गो माता सर्किल, शिवनाथपुरा मंडी, शोभालेश्वर महादेव मंदिर, राव बल्लूजी की छत्री, बाबा रघुनाथपुरी डेरी का दौरा करते हुए दोपहर 12.15 बजे डाक बंगला सांचौर में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में भाग लेंगे।