नीमच 26 मार्च। प्रदेश में 2023 के चुनाव होने वाले हैं और प्रदेश की जनता विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है और चाहती हैं कि दिल्ली एवं पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बने और प्रदेश का दिल्ली की तर्ज पर चहुमुखी विकास हो सके आज जबकि पूरे मध्यप्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही हैं तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम अपना दायित्व निभाते हुए कर्मठता के साथ विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करें और इसके लिए हमें तन मन और धन से अब कमर कसकर चुनावी वैतरणी में उतरना पड़ेगा आप सब जानते हैं कि कांग्रेस को अब जनता ना विकल्प मानती हैं ना विपक्ष मानती हैं क्योंकि कांग्रेस के विधायक पार्षद या तो चुनाव के पहले बिक जाते हैं या चुनाव जीतने के बाद बिक जाते हैं जिसकी प्रमाणिकता पूरे देश में देखी जा सकती हैं और वह वक्त आ गया है कि अब आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को भाजपा और कांग्रेस की भाजपा की तानाशाही रवैये को उजागर करें और साथ ही दिल्ली पंजाब के बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य महिला सम्मान रोजगार जैसे विकास मॉडल को जनता के सामने प्रस्तुत करें उक्त बात आज आम आदमी पार्टी की लोकसभा कार्यालय पर आयोजित नीमच जिले के पदाधिकारियों एवं सक्रिय साथियों के सम्मुख लोकसभा प्रभारी नवीन कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कही। आज की बैठक में तुलसीराम मेघवाल, भैरू लाल भील ,अमर बग, राजू पाल ,सुल्ताना बी मधुबाला राजोरा ,सुनील नागदा, ओम प्रकाश पाटीदार, प्रहलाद काबरा ,नीलेश जैन, लविश कनौजिया, मंगल सिंहअखावत , रमेश गुर्जर ,कुलदीप पुरोहित, विशाल नागदा, बालचद वर्मा सत्यनारायण ओझा ,जाकिर हुसैन मंसूरी, बाबूलाल गायरी, नरेंद्र कुमार पाटीदार, अशोक सागर, सुरेश गुजरिया,इब्राहिम पठान, अभय कुमार चंदेरिया ,जगदीश नायक, अभिषेक सोलंकी एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में आप साथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों में लोकसभा प्रभारी नवीन कुमार अग्रवाल , जिलाध्यक्ष अशोक सागर , जिला सचिव डॉ राजू पाल सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष मंगल अखावत ,विशाल नागदा का पुष्पमाला पहनाकर एवं शहीदे आजम भगत सिंह जी की तस्वीर भेट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।