बड़ी सादड़ी नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव में बीजेपी से विनोद कंटालिया ने नगर पालिका चेयरमैन चुनाव 3 वोटों से जीत लिया । जबकि नगरपालिका में कांग्रेस समर्थित बोर्ड था । कांग्रेस के पांच पार्षदों द्वारा वोट नहीं डालने से बीजेपी की जीत हुई आसान। कांग्रेस क़े आठ पार्षद डॉ राजा चौधरी क़े नेतृत्व मै वोट डालने पहुँचे। परंतु कांग्रेस क़े पांच पार्षद मतदान करने ही नहीं पहुँचे । कांग्रेस खेमे में खलबली मची हुई थी । चुनाव समय समाप्ति तक, पूर्व चेयरमैन दिलीप चौधरी, सुरेश लोहार, राजेंद्र गहलोत सुनील सिँह एवं माया देवी मनोज साहू का इंतजार रहा । करीब 2 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर एसडीएम बिंदुबाला राजावत ने विनोद कंटालिया को 3 वोटों से विजयी घोषित कर दिया । इस तरह चुनाव परिणाम में 11 वोट विनोद कंठालिया तथा 8 वोट रानू राका को मिले। नगरपालिका के बोर्ड में कांग्रेस के 13 बीजेपी के 10 तथा एक निर्दलीय पार्षद था। जीत की घोषणा होते ही कंटालिया समर्थकों ने भारी आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी । सभी ने माल्यार्पण से कंटालिया का स्वागत किया। वहा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।