राजनीति में कब क्या हो जाए इस बात से इनकार नहीं किया जाता है मौजूदा दौर में देखा जाए तो कांग्रेस हो या भाजपा सभी अंदर खाने एक दूसरे को निपटाने पर लगे हुए हैं । जावद विधानसभा में जिस प्रकार से कांग्रेस नेता प्रकाश जैन रांका का तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं यह सर्वविदित हैं । गुटबाजी से परे हटकर राका लगातार मुद्दों के आधार पर राजनीति कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर जारी चर्चा के अनुसार कुछ लोगों का मानना है कि जावद विधानसभा की राजनितिक हलको मे रांका ने कांग्रेस में अपने आपको विकल्प के रूप में स्थापित कर दिया हैं और उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हो सकता है किसी ने गंदी राजनीति का परिचय देते हुए उनकी ईमेल आईडी को हैक करने का प्रयास किया हो । गौरतलब है कि अभी तक जिले में किसी भी पार्टी के विधानसभा दावेदार के साथ अब तक इस प्रकार की घटना नहीं घटी है यह पहला हाईप्रोफाइल केस हैं । *क्या है पूरा मामला* कांग्रेस नेता रांका के नाम से वट्सप अकाउंट बनाकर उनकी प्रोफ़ाइल पिक लगाकर क्षेत्र के लोगो से रुपये मांगे जा रहे थे। 9433862968 9864352186 उक्त दोनों नम्बर से पैसे मांगे जा रहे हैं, जब इसकी जानकारी श्री रांका को लगी तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की की मेरे नाम से अगर कोई रुपये मांगे तो आप किसी भी प्रकार का लेनदेन न करे । *पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचा मामला* मामले की गम्भीरता को देखते हुए कांग्रेस नेता रांका ने आज नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सायबर विभाग को मामले से अवगत कराया जिस पर अभी जांच जारी हैं ।