logo

आपने लगाएं मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर ,प्रशासन ने की पुताई

नीमच 30 मार्च। आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूरे नीमच जिले में जगह जगह मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपकाना प्रारंभ कर दिए और गत रात्रि में हजारों पोस्टर नीमच जिले के विभिन्न स्थानों पर लगा दिए गए लेकिन जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो ताबड़तोड़ जगह-जगह से पोस्टर हटाने और जो पोस्टर नहीं हटे उन पर हरा कलर पोतकर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टरों को रंग दिया गया जिसकी बानगी नीमच शहर के विभिन्न स्थानों पर हरे रंग से रंगे हुए स्टोकर पोस्टर को देखकर लगाई जा सकती हैं। आप के लोकसभा प्रभारी नवीन कुमार अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आता है तो पूरे शहर को पोस्टर बैनर झंडों से सरोवर कर दिया जाता है वहीं पर अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज जी के आने पर गुटबाजी के चलते भाजपा के नेताओं ने भी एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए पूरे नीमच शहर को पोस्टर बैनर और होर्डिंग्स से पट दिया था और दोनों ही समय 4 से 5 दिन तक भाजपा और कांग्रेस केपोस्टर बैनर लगे रहे वहीं पर अगर सत्तारूढ़ भाजपा की बात करें तो आज भी शहर में विभिन्न स्थानों पर होल्डिंग्स बैनर पोस्टर और झंडे लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन उस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है क्या बाबा साहब के संविधान में ऐसा कोई उल्लेख है कि सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी इस प्रकार की क्रिया कर सकती हैं और विपक्ष को कोई अधिकार नहीं है कि वह बाबा साहब के संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति के अधिकार के तहत अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकें। प्रशासन को संविधान के अनुरूप सभी दलों के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर इस प्रकार से पोत देना कहीं-कहीं हमारे साथ अन्याय को प्रदर्शित करता है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मीडिया सेल सेल आम आदमी पार्टी नीमच

Top