logo

आजादी के अमृत महोत्सव शौर्य सप्ताह में सीआरपीएफ के बैंड का हुआ प्रदर्शन जनता को किया राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक

नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ बेंड के द्वारा राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत की धुन पर देश के योद्धाओं को याद किया गया। सीआरपीएफ की सेकेंड बटालियन ने गुजरात के रणकच्छ में पाकिस्तानी को हराया था। शौर्य सप्ताह को लेकर आज स्थानीय भारतमाता चौराहे पर सीआरपीएफ के बेंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन सुनाई गई। ओर जनता को राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक किया गया। हर साल की तरह शौर्य दिवस के रूप में आज 4 अप्रैल को बेंड प्रदर्शन किया गया। 6 अप्रैल को सरदार गेट पर प्रदर्शन होगा। व 9 अप्रैल को शहीदों व वीर जवानों को श्रद्धांजलि व उनके चित्र माल्यार्पण किया जाएगा। और वीरो को याद किया जाएगा। इस दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी एस.एल.सी खुप, उप कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी एवं अधिकारीगण, जवान मौजूद रहे।

Top