logo

 भाजपा नगर मण्डल ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

 भीनमाल   भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय महेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की उपस्थिति में स्थापना दिवस मनाया ।  कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर  एवं माल्यार्पण कर की गई । तत्पश्चात् कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम संबोधन को सुना ।  सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर प्रधानमंत्री के आव्हान पर देश को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को घर घर पहुँचाने का संकल्प लिया ॥ कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है । कार्यकर्ताओं की तप एवं तपस्या की परिणामस्वरूप ही भाजपा आज राष्ट्र ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है । साथ की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देश के हर गाँव- गली तक पहुँचाने के साथ-साथ प्रदेश की अराजक कांग्रेस सरकार की विफलताओं को भी हर  व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्यकर्ताओ से आव्हान किया । कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच का संचालन महामंत्री प्रवीण एम दवे ने किया । इस अवसर पर महेश्वर महादेव मन्दिर महंत मंगलदास महाराज, देवाराम सुथार, चन्दनसिंह सोलंकी, वचनाराम पुरोहित, हरजीराम चौधरी, केराराम चौधरी, जोरावरसिंह राव, बिजलाराम देवासी, नरपतसिंह राव, नरिंगाराम चौधरी, हेमलता जैन, माधाराम राणा, सुरेश वोरा, राजमल परमार, हकसिंह राव, प्रेमाराम चौधरी, भरत माहेश्वरी, प्रकाश सोनी, दिनेश सोनी, हितेश सोनी, इंद्रसिंह राणावत, बगदाराम छीपा सहित कई  कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Top