जालोर । जोधपुर मंडल की एक मात्र ट्रेन जोधपुर गांधीधाम एक्सप्रेस 22483/84 ट्रेन कोरोना से पहले मोकलसर मोदरान रानीवाडा व धानेरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव था लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ईन सभी स्टेशनों का ठहराव हटा देने के बाद आज तक इन स्टेशनों को ठहराव का इंतजार है अभी तक ठहराव नहीं होने की वजह से लोगो को गुजरात की और आने जाने मे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार स्थानीय सांसद देवजी पटेल ने संसद मे भी ट्रेन के ठहराव के मुद्दे को रेलमंत्री व प्रधानमंत्री के सामने उठाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन पिछले दिनों में इस ट्रेन के मोदरान व समदड़ी स्टेशन पर ठहराव होने की खबर सोशियल मीडिया पर वायरल हुई है उस वायरल ख़बर को आधिकारिक स्रोत मानते हुए स्थानीय सांसद देवजी भाई पटेल ने 24 मार्च को मोदरान मे जोधपुर गांधीधाम ट्रेन 22483/84 के ठहराव की घोषणा पर अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के नाम बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश का पोस्टर प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को ट्वीट किया लेकिन रेलवे की आधिकारिक घोषणा में मोदरान में ठहराव न होकर सिर्फ समदडी पर ठहराव होने का समय व तारीख की घोषणा के बाद स्थानीय जनता में भारी रोष दिखने को मिला ओर जब स्थानीय जनता ने सांसद देवजी भाई पटेल पर नाराजगी जताई तो अपने ट्विटर हैंडल से बधाई व शुभकामनाएं वाले ट्वीट को भी हटा दिया. स्थानीय जनता ने बताया की यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती और सही समय सारणी व ठहराव नहीं होने से खाली चल रही है जिससे रेलवे को लाखो रुपये के राजस्व की हानी होती है और ईधर यात्रीयो को परेशानी होती हैं लेकिन रेल विभाग व सांसद महोदय मौन है।