नीमच 11 अप्रैल। आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिये जाने पर आम आदमी पार्टी के साथियों ने आज विजय टॉकीज चौराहे नीमच पर सायंकाल 4:00 बजे जमकर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित कर आमजन का मुंह मीठा करा कर बधाई प्रेषित की। आप के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह देश के नागरिकों का पार्टी के प्रति असीम स्नेह हैं जो मात्र 10 सालों में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो गया है ।देश के इतिहास में यह सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने वाली मात्र एक पार्टी है जो कि आम आदमी पार्टी है। किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तभी प्राप्त होता है जब उसे संपूर्ण देश में किन्ही भी 4 राज्यों में 6% वोटों से अधिक वोट प्राप्त होते हैं तो वह राष्ट्रीय पार्टी बनने की दावेदार हो जाती है और यह अत्यंत खुशी की बात है कि हमें दिल्ली की जनता ने तीन बार विजयश्री प्राप्त करवा कर ,पंजाब में एक बार मुख्य विपक्षी दल एवं वर्तमान में आप की सरकार बनाकर, वहीं गोवा में दो विधायक आप पार्टी के बनाकर एवं 6% से अधिक वोट देकर एवं गुजरात की जनता का हम तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन करना चाहते हैं बधाई देना चाहते हैं की राष्ट्रीय पार्टी की जो एक सीढ़ी बची हुई थी वह गुजरात की जनता ने आप को पांच विधायक देकर एवं 13% वोट देकर वह सीढ़ी भी हमें चढ़ा दी और आज वह खुशी का दिन है प्रसंता का दिन है कि देश की जनता को एक ईमानदार कट्टर देशभक्त पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में प्राप्त हुई हैं और वह है आम आदमी पार्टी ।इस अवसर पर हम सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहते हैं कि अब देश में असली राम राज्य आएगा प्रदेश की जनता के सहयोग से हम मध्य प्रदेश में भी सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर 75 सालों से चली आ रही भाजपा और कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों को उखाड़ कर मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। आज इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अशोक सागर, जिला सचिव डॉ राजू पाल, सत्यनारायण ओझा, इब्राहिम पठान ,जाकिर हुसैन ,चंद्रसेन, लक्ष्मीनारायण तोतला ,जाकिर बांगर ,हैदर अली, सुरेश चंद शर्मा बालचंद वर्मा ,सुरेश गुजरिया एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।