मनासा श्री कृष्ण केसरिया नाथ गोसेवा जीवदया संस्थान उचेड गौशाला का कार्यालय उद्घाटन व गोबर खाद नीलामी कार्यक्रम हुआ संपन्न गौशाला सचिव चांदमल पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गौशाला में गोबर खाद नीलामी की बोली लगाई गई जिसमें किसान बंधुओं ने उचित से उचित बोली लगाकर देसी गोबर खाद खरीदा व गो सेवकों एवं वरिष्ठ जनों व नीमच मनासा के पशु विभाग के अधिकारियों कि उपस्थिति में गौशाला कार्यालय का शुभारंभ हुआ खाद खरीदने वाले सभी किसान बंधुओं व पधारे हुए सभी अतिथि का गौ माता की चित्र भेट कर व फुल माला पहनाकर स्वागत किया गौशाला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा ने संभाला पदभार शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द गौशाला को उच्च स्तर पर ले जाएंगे एवं गौशाला की बाउंड्री वाल निर्माण गौशाला का पक्का निर्माण का बहुत ही जल्द होगा शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व ग्रामीण जनों व गौ भक्तों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया