logo

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मंगलवार महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग शिविर में भी करेंगे शिरकत

जालोर / जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर 25 अप्रेल, मंगलवार को भीनमाल स्थित अंबेडकर भवन में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र जनता क्लीनिक का शुभारंभ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राशि 84.72 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना (पार्ट-1, भीनमाल शहर) का लोर्कापण तथा राशि 50.97 करोड़ की लागत से पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना, भीनमाल का शिलान्यास करेंगे तथा महंगाई राहत कैंप व वार्ड सं. 15 के लिए आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर में शिरकत करेंगे। कैंप के दौरान वे राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं के तहत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण करेंगे तथा आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारी-कार्मिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Top