logo

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बने राजेश गुजेटिया

नीमच, 28 अप्रेल (नप्र)। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नीमच का सम्मेलन 28 अप्रेल को संयोजक राजेश गुजेटिया के द्वारा आयोजित किया गया । इसमें जिले के सभी विकासखण्ड एवं तहसील के सदस्य उपस्थित हुए । रामसिंह वनिहार संभागीय सचिव उज्जैन निर्वाचन अधिकारी जिला नीमच के द्वारा पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी के लिए निर्वाचन करने की घोषणा की । अजय नागौरी तहसील अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ नीमच के द्वारा अध्यक्ष पद हेतु राजेश गुजेटिया का नाम प्रस्तावित किया । रूपेश मांदेल तहसील अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ मनासा द्वारा इनका समर्थन किया गया । देवीसिंह गौड़ अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ तहसील जावद के द्वारा प्रदीप उजौनिया का नाम सचिव पद हेतु प्रस्तावित किया । कमलेश भदेरिया सचिव म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ तहसील नीमच द्वारा इनका समर्थन किया । दिनेश धाकड़ सचिव म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ तहसील मनासाके द्वारा राजेश शर्मा का नाम कोषाध्यक्ष पद हेतु नाम प्रस्तावित किया गया। रामकुंवर बागवान कोषाध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ तहसील मनासा द्वारा इनका समर्थन किया । अंत में निर्वाचन अधिकारी रामसिंह बनिहार ने राजेश गुजेटिया को जिला अध्यक्ष, प्रदीप उज्जेनिया को जिला सचिव, राजेश शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष पद के दायित्व की घोषणा की ।

Top