logo

भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि पर विधायक परिहार पत्रकार बंधुओं से हुए रूबरू, आमजनों से मन की बात सुनने का आग्रह किया

नीमच । 29 अप्रैल /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल रविवार प्रातः 11:00 मन की बात के सो वे एपिसोड के माध्यम से देश की 140 करोड़ जनता से रूबरू होंगे इस हेतु प्रदेश के 64100 बूथों पर 25000 चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसमें नीमच जिले की प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थानों पर इसे देखा जाएगा । जिसकी पूर्व संध्या पर आज दोपहर नीमच स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तपोभूमि पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए और उन्होंने जिले भर में होने वाले मन की बात के एपिसोड के माध्यम से प्रधानमंत्री जी द्वारा आमजन के साथ जुड़ने हेतु अपने-अपने बूथों पर कार्यकर्ताओं को टेलीविजन अथवा रेडियो के माध्यम से मन की बात सुनने का आग्रह किया ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अक्टूबर 2014 से सतत आमजन से सीधे जुड़ने का कार्य कर रहे हैं जो कल 100 एपिसोड के रूप में प्रसारित किया जाएगा। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं, समाज के प्रबुद्ध जनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, किसानों एवं रचनात्मक कार्य करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

Top