logo

महिला का 108 मैं कराया सुरक्षित प्रसवमहिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया है.

नाहरगढ़ गांव रतन पिपलिया निवासी सीमा पति कैलाश मालवीय उम्र 30 को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर एंबुलेंस 108 को कॉल किया.... सूचना मिलते ही थाना नाहरगढ़ की एंबुलेंस 108 महिला को लेने तुरंत पहुंची.. और महिला को लेकर नाहरगढ़ जा रही थी बीच में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी महिला की स्थिति देखकर एंबुलेंस में तैनात स्टाफ ने जिला प्रभारी निलेश चौहान डीएम सर को गाड़ी की स्पीड बढ़ाने का अप्रूवल मांगा सूचना मिलते ही जिला प्रभारी ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाने का अप्रूवल दे दिया है लेकिन बिल्लोद और नाहरगढ़ के बीच में महिला को अधिक प्रसव पीड़ा होने लगी स्थिति देखकर एंबुलेंस में तैनात *नर्सिंग स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन तेज प्रकाश चौहान* एवं *पायलट राहुल कुमावत* ने महिला की डिलीवरी रास्ते में कराने का निर्णय लिया गया महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है महिला ने एक स्वस्थ बालीका को जन्म दीया महिला और बालिका दोनों स्वस्थ हैं दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ में भर्ती कराया गया महिला के परिजनों ने 108 की सेवाओं की सराहना की !

Top