logo

नीमच में महिला शक्ति अभियान, महिलाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ सामाजिक न्‍याय विभाग की योजनाओं की दी जानकारी

नीमच। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था समर्पण फाउंडेशन द्वारा महिला शक्ति एवं नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री अरविन्‍द डामोर एवं जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर व संस्‍था सचिव तुषार पुरोहित के निर्देशन में ग्राम पंचायत अरनिया बोराना में संस्‍था की सेक्‍टर प्रभारी दीपा चौरडिया द्वारा सेक्‍टर बैठक महिला चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण महिलाओं ने उत्सुकता के साथ अपनी सहभागिता निभाई। चौपाल में महिलाओं को अपने परिवार को नशे से होने वाले मानसिक, आर्थिकऔर सामाजिक नुकसान के बारे में बताय साथ ही नई पीढी पर विशेष ध्यान देने, उन्हें नशे से दूर रखने तथा नशा करने वाले व्‍यक्तियों को नशा मुक्त केन्द्र नीमच तक लाकर उन्‍हें नशामुक्‍त करने के लिए समझाइश दी। महिलाओं को सामाजिक न्‍याय विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए संचालित विभिन्‍न योजनाओं, वृद्धावस्‍था पेंशन आदि की जानकारी दी एंव महिलओं को सशक्‍त करने, उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए महिला समूह बनाकर कार्य करने व एक दूसरे की सहायता करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया । अंत मे सभी को परिवार व समाज को नशे से मुक्त कराने की शपथ दिलाई गई। चौपाल में पंचायत की वार्ड मेंबर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्राम की महिलाऐं उपस्थित रही।

Top