मंदसौर। भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर इंस्टीट्यूट माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स द्वारा नुनवान, पहलगाम जम्मू एंड कश्मीर में राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर कोर्स आयोजित किया गया। यह कोर्स भारतीय सेना के मेंजर एम बिजोय (प्रिंसिपल एवं मेडिकल ऑफिसर) के नेतृत्व में एवं भारतीय सेना के पर्वतारोही प्रशिक्षक सूबेदार सोबित गुरुंग, बीएचएम भारत सिंह रावत, हवलदार राजेंद्र मुखिया, हवलदार कमल तुर्जा, हवलदार थमन बहादुर थापा, हवलदार निर्मल सिंह, गर्ल इंस्ट्रक्टर, लाडोल मैडम, मुज्जफर लोन, द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मंदसौर जिले से जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग स्पोर्ट क्लाइमिंग एसोसिएशन के नेतृत्व में 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर ट्रूप नंबर 157 के 21 छात्र सैनिक, श्री दलोदा पब्लिक स्कूल 167 के 2 छात्र सैनिक एवं राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी 1 छात्रा सैनिक, सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल टिटरडी उदयपुर राजस्थान से 6 कैडेट्स, और ऑल इंडिया एनसीसी दिल्ली डायरेक्टर की ओर से 25 एनसीसी कैडेटस इस शिविर में कुल 60 कैडेट्स ने भाग लिया। कोर्स के दौरान प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग 15 किलोग्राम वजन के साथ, जिसमें रॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग, नोट एंड हिचेस, बेस मेकिंग, झूमरिंग, रोप क्वाइलिंग, केजुअल्टी एस्क्वू, अल्फाईन बास्केट के द्वार, सर्वाइवल, स्ट्रीम क्रॉसिंग, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा, 5 किलोमीटर इंडोरेंस का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात इन सभी गतिविधियों का टेस्ट लिया गया, और कोर्स के अंतिम दिन सभी पर्वतारोही छात्र छात्राओं द्वारा अपने रोप के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात ग्रेजुएशन सेरेमनी में भारतीय सेना के मेंजर एम बिजोय (प्रिंसिपल एवं मेडिकल ऑफिसर) द्वारा सभी को बेच लगाकर प्रमाणपत्र से सम्मानित किया कोर्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेंट थॉमस विद्यालय के युग श्रीवास्तव, अर्णव अग्रवाल को शील्ड व प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया गया। यहां कोर्स बुनियादी पर्वतारोहण की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया गया और सभी छात्र अल्फा ग्रेडिंग से उत्तीर्ण हुए पूरे कोर्स के दौरान मंदसौर से जिला माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के सचिव एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया, टी/ओ धीरज शुक्ला एवं टी/ओ पुष्कर लाल चौधरी, तीनों ऑफिसर पूरा टाइम कोर्स के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (आईएएस), 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रिजवान खान, पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, राजीव गांधी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा, सेंट थॉमस विद्यालय मैनेजर फादर लॉरेंस, प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस, उपमैनेजर फादर राकेश, उपप्राचार्य सिस्टर मोनिग्रेस, श्री दलोदा पब्लिक स्कूल मैनेजर विपिन जैन, प्राचार्य श्रीमती रत्नप्रभा राणावत, एकेडमिक एडवाइजर कविता गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट योगेश कुमार पटेल, चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, टी/ओ विक्रम शर्मा, एसोसिएशन के चीफ इंस्ट्रक्टर कृष्णादास, सहसचिव जेनीश बरडिया, सदस्य ललित कुमार परमार, घनश्याम खत्री, रवि कोपरगांवकर, अक्षत जैन, बॉयज इंस्ट्रक्टर कृष्णा कनौजिया, गर्ल्स इंस्ट्रक्टर नेहा शर्मा, इंस्ट्रक्टर अंजलि सेन, आदि ने छात्र सैनिकों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।