logo

कराते का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण शिविर 7 मई से प्रारंभ

नीमच। जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्‍द्र देवडा के निर्देशन में कराते का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण शिविर दिनांक 7 मई रविवार से 5 जून तक आयोजित किया जा रहा है। नीमच जिला कराते एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मीरा थापा ने बताया कि शिविर में कराते का प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक गांधी वाटिका में तथा शाम को 5.30 से 7 बजे तक किलेश्‍वर मंदिर परिसर में दिया जायेगा जिसमे सभी बालक बालिकाऐं शामिल होकर कराते आत्‍मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकते है। शिविर समापन उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबा नंबर 7987326909 पर सपंर्क कर सकते है।

Top