चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश ग्राम चचौर के पास 1 किलोमीटर की दूरी पर सगस महाराज के नाम से फेमस पटुड़िया महाराज सगस बावजी देवरा पर हर शुक्रवार को महाराज की चौकी होती है । वह श्रद्धालु वहां पर आते हैं और उनकी जो भी समस्या होती हैं उन समस्या का निदान होता है और जब समस्या का निदान होता है तभी श्रद्धालु दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं और बड़ा ही धार्मिक स्थल हो गया है ।जो सगस महाराज के पटुड़िया महाराज के नाम से फेमस हो गया है और पंडा जी सुरेश जी माली द्वारा उनकी भक्ति की जाती है और हर शुक्रवार को पूजा अर्चना भी की जाती हैं हर शुक्रवार को भक्तों का जमावड़ा होता है और कई दूर-दूर से अपनी समस्या लेकर भक्त लोग आते हैं और समस्या का निदान लेकर जाते हैं क्योंकि यह आस-पास के गांव में सबसे फेमस देवरा हैं जहां पर कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आई और गई उनकी समस्या का हल भी हुआ और कई नेता लोग और कई तरह के अमीर साहब लोग यहां पर आते हैं और महाराज की भक्ति में लीन होकर अपनी समस्या का निदान लेकर जाते हैं जय सगस बावजी पटुड़िया महाराज चचोर,,,,,,,,,,,,,,,, समस्त ग्रामवासी चचोर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, आप सभी का शुभचिंतक और महाराज जय सगस बावजी का भक्त दशरथ माली चचोर,,,,