logo

चचोर में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

चचोर।। तह रामपुरा।। जिला नीमच ।।मध्य प्रदेश।। आज ग्राम चचोर में नाग पंचमी के दिन भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई जो चचोर स्थित महादेव जी के यहां से निकाली गई जो गांव के चारों तरफ भ्रमण करते हुए मनासा रोड पर बरलाई स्थित महादेव मंदिर पहुंची।। जहां गांव के सभी श्रद्धालुओं ने जिनमें बुजुर्गों एवं महिलाओं बच्चों व सभी गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह ढोल डीजे के साथ आनंद लेते हुए बरलाई महादेव मंदिर पहुंची,,,,,,,,,,,,,,

Top