मानसून की लंबी खिंच के बाद ,,,,,,,, ,,,,,ग्रामीणों ने ली देवताओं की शरण ।।,,,,,, चचौर।। तहसील रामपुरा।। जिला नीमच। मध्य प्रदेश में जब से मानसून रूठा है तब से सोयाबीन व अन्य फैसले अपनी अंतिम सांसें गिन रही हैं और ग्रामीणों द्वारा रूठे हुए इंद्रदेव व सभी देवताओं को पूजा व हवन कर मनाने की कोशिश कर रहे हैं। नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम चचोर में एक प्रसिद्ध देवरा जोकि सगस बावजी पटुडिया महाराज के नाम से प्रसिद्ध है। उनके स्थान पर आज पूजा अर्चना और हवन किया गया ।।बारिश की कामना के लिए जहां सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर हवन किया और सगस बावजी पटुडिया महाराज के पडा जी सुरेश जी माली द्वारा कहा गया है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश है चिंता की कोई बात नहीं है बस कुछ दिनों की और बात है बारिश बहुत है और आज 4:00 बजे बाद बारिश की शुरुआत हो जाएगी कहीं ना कहीं बारिश होगी।। ,,, सभी ग्रामवासी जिन में पंडित मांगीलाल जी पांडे लाल जी घीसा लाल जी रावत काशीराम जी धनगर जमुनालाल जी पाटीदार सुरेश जी पाटीदार धनराज जी माली, राकेश जी माली, चौथमल जी पाटीदार, पिंकेश जी पाटीदार,,, वह अन्य सभी गणमान्य नागरिक भक्तजन उपस्थित रहे,,,,,,,,