रिपोर्टर,, दशरथ माली चचोर।।।।चचोर में निकाली गई बाबा रामदेव जी की झांकी,,,,,,,,,, चचौर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश आज ग्राम चचोर में भादवी बीज को एक त्यौहार के रूप में मनाया गया।। जहां बाबा रामदेव जी की झांकी मनासा रोड चचोर, रामदेव जी मंदिर से शुरू होकर गांव के चारों तरफ भ्रमण करते हुए ढोल डीजे के साथ कालेश्वर मंदिर पहुंची जहां पर सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी वर्ग के लोगों ने बाबा रामदेव जी की झांकी के दर्शन किए । प्रशासन भी हर समय हर त्यौहारो में ग्राम चचोर में अपनी दस्तक दे देते हैं और प्रशासन की मौजूदगी में बड़े आराम से झांकी निकाली गई।। और सभी ग्रामीणों द्वारा प्रसादी ग्रहण कर बाबा रामदेव जी का आशीर्वाद लिया,,,,