logo

संदीप सोनी मित्र मंडल द्वारा किया गया डोल ग्यारस पर सभी का स्वागत

संवाददाता,दशरथ माली चचोर,,,,,डोल ग्यारस पर संदीप सोनी मित्र मंडल द्वारा सभी उस्तादो का किया गया स्वागत*,,,,,,,मनासा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जननेता आदरणीय भाई साहब श्री मंगेश जी संघई मित्र मंडल रामपुरा द्वारा रामपुरा कांग्रेस अध्यक्ष श्री संदीप सोनी के नेतृत्व में डोल ग्यारस के अवसर पर निकाले गए सभी अखाड़ों के उस्ताद का फूलमाला पहनाकर साफा बाधकर स्वागत अभिनन्दन किया गया साथ में रामपुरा शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्यारचंद जी माली, वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश जी घोटा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोंटी बना,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री ऋषभ जी चोरड़िया, सेक्टर अध्यक्ष श्री यशवंत राव जी पंवार,श्री भोपाल जी गुर्जर, शहर कांग्रेस महामंत्री श्री विनोद आजाद एडवोकेट,शहर कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बलदेव जी पडायपंथी, पूर्व पार्षद श्री सत्यनारायण जी कोठारी,श्री सुनील कोठारी भोई,श्री गोपी भाई भोई,श्री विशाल मौर्य,जितेंद्र भोई,समाजसेवी पिंटू भाई सोनी,शिवम सोनी, श्री लेखराज जी मकवाना,श्री रिंकू गुप्ता मोडी वाला,सुनील भाई मादलिया,श्री जगदीश जी गौड़, श्री जीतू माली,श्री महेश भाई मादलिया, आदि साथ थे।*

Top