रिपोर्टर,,,,,, दशरथ माली चचोर चचोर में मनाया गया ईद मिलादुन नबी का त्यौहार,,,,,,,,,, चचोर। तहसील रामपुरा ।जिला नीमच। मध्य प्रदेश आज ग्राम चचोर में बड़े अदिकत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार जो गांव के मस्जिद एरिया से होते हुए बीच बाजार से निकलता हुआ जुलूस बस स्टैंड एरिया से होकर ईदगाह पहुंचा ।।जिसमे सभी मुस्लिम धर्मावलंबी भाई, छोटे बड़े और बुजुर्ग उपस्थित और जुलुस झांकी के साथ रहे। जिन में भाई एजाजुद्दीन काजी साहब शहजादुद्दीन काज़ी साहब। वह मस्जिद के इमाम हुसैन साहब का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।स्वागत करता में,, इकबाल पठान ।बाबू भाई पठान ।सुल्तान खां पठान। सलीम खान पठान। और अन्य सभी मुस्लिम भाइयों द्वारा स्वागत किया गया।।बाबू भाई कंडक्टर द्वारा बस स्टैंड एरिया में सभी का मुंह मिट्ठा कर स्वागत किया गया,, ग्राम चचोर में शांति के साथ जुलूस निकाला गया जहां पर सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों द्वारा जुलूस में उत्साह देखा गया, सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों का सहयोग रहा । गांव में सभी त्योहारों में ऐसा भाईचारा हमेशा देखने को मिलता है और मिलता रहेगा।। पुलिस प्रशासन भी हमेशा एक्टिव रहती हैं जो आज त्यौहार के समय चाहे वह हिंदू या मुसलमान कोई भी त्यौहार हो पुलिस हमेशा सेवा देती हैं और आज भी पुलिस प्रशासन उपस्थिति रहा। जहां आज मनासा एसडीओपी मेडम यशस्वी शिंदे द्वारा गांव आकर सेवा दी गई । सभी मुस्लिम भाइयों द्वारा। ग्राम वासियों और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया,,,