रिपोर्टर मुकेश प्रजापत ✍️✍️ श्री चारभुजा नाथ की बरात मे झुमे भग्तगण नयागांव संवादाता मुकेश प्रजापत नयागांव नगर मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा व 108 तुलसी विवाह के आज शुक्रवार को अंतिम दिन नगर के भक्त जनों ने भगवान श्री ठाकुर जी की अपने अपने घरों पर तेलवन उतार कर पूरे नगर में बैड बाजे ढोल धमाके के साथ भक्त जनों ने नाचते गाते हुए भगवान की बिंदोली बड़ी धूमधाम के साथ निकलते हुए जावद रोड जे डी फार्म हाउस पर पहुचे वहा भगवान श्री ठाकुर जी ने तोरण मारकर 108 तुलसीमाता के साथ विवाह सम्पन हुवा बाद मे भंडारा का आयोजन श्री देव मित्र मंडल द्वारा किया गया जिसमें सभी भक्तजन और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया