logo

महामंडलेश्वर श्री 1008 संत मधुसूदन शास्त्री का रामपुरा नगर में हुआ आगमन भक्तों ने पुष्प वर्षा की महाराज श्री की अगवानी

(रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ रामपुरा तहसील मुख्यालय महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 संत मधुसूदन जी शास्त्री सैकड़ो संतों एवं वाहनों के काफिलों के साथ रामपरा र नगर में भव्य अगवानी हुई इस अवसर पर नगर की नागरिकों ने महाराज श्री का भव्य स्वागत कर नवीन बस स्टैंड रामपुरा पर पुष्प वर्षा कर सभी संतो के नगर आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत मधुसूदन जी शास्त्री जावरा के समीप सेमलिया धाम से रवाना होकर गरोठ भानपुरा गांधी सागर होते हुए रामपुरा होते हुए 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलीला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के लिए कुछ कर रहे हैं इस दौरान जगह-जगह पूज्य श्री का भव्य स्वागत किया जा रहा है इस अवसर पर नगर में भी नगर वासियों ने पलक पावड़े बिछाकर सभी संतों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया

Top