logo

शहर और गांव की गली में गूंजा भगवान श्री राम का जयकारे की गूंज

Neemuchhulchal (दौलतराम मेघवाल की रिपोर्ट)✍️✍️ रामपुरा तहसील से मुख्यालय के गांव गणेशपुरा में भगवान श्री राम का जयकारे लगाते गांव में किया भ्रमण जानकारी अनुसार बता दे की जब अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम की मूर्ति स्थापना की जा रही है उसी प्रकार गणेशपुरा में भी भगवान श्री राम का प्रति प्रतिष्ठा का अवसर कितने सालों में आया जब अयोध्या से भगवान श्री राम का निमंत्रण जैसे ही प्राप्त हुआ गांव में खुशी का माहौल बन गया और जब अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापना होगी वैसे ही गणेशपुरा में भगवान राम की मूर्ति स्थापना होगी इसी प्रकार आज सुबह प्रातः ही गांव के सभी भगतजनो ने को निमंत्रण पत्र आया था वो निमत्रण पत्र और पीले चावल हर गांव मोहल्ले में श्री राम के जयकारे के साथ निमत्रन दिया और भगवान श्री राम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में आयोजन में पधारने का बुलावा दिया।

Top