logo

जावद बस स्टैंड पर बाटकेश्वर महादेव मंदिर विद्युत साज सज्जा से सजाया गया

Neemuchhulchal (अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट) ✍️✍️ जावद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना का असर जावद नगर में देखा गया जावद बस स्टैंड पर बाटकेश्वर महादेव मंदिर विद्युत साज सज्जा से सजाया गया एवं हर रोज शाम को राम धुन राम राम नाम की फेरी निकाली जा रही है जो अनवरत चालू है जावd शहर में सनातन धर्म के द्वारा रात्रि कालीन प्रातः कालीन प्रभात फेरी चल रही है जिसमें रामधन भगवान की कीर्तन चलते रहते हैं क्या युवा क्या बूढ़े सभी उत्साह से भाग ले रहे हैं और भगवान श्री राम की आराधना कर रहे हैं

Top