Neemuchhulchal (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी)✍️✍️जावद: जय श्री राम बड़े हर्ष की बात है की आज दिनांक 16/1/24 को हमारे वार्ड no1शिव नगर (रावण रुंडी) पर श्री राम दरबार ,और चरण पादुका नीमच जिले के गावों,शहर में नगर भ्रमण कर आज रात्रि विश्राम श्री राधा कृष्ण मंदिर पर रहेगा और कल दिनांक17/01/2024 को शाम 7:00 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर से आरती के पश्चात शाम 7:30 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर से भव्य राम धुन निकाली जावेगी / आप सभी श्री राम भक्तों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे जय श्री राम