logo

जावद नगर में शाम को हर घर हर गली मोहल्ले से निकली राम धुन की फेरी

Neemuchhulchal (अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट)✍️✍️ जावद नगर में शाम को घर हर गली मोहल्ले से निकली राम धुन की फेरी जगह-जगह हुआ गम जैसी से स्वागत और ढोल दम को और मजदूरों की थाप पर चलते रहे भजन कीर्तन राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दीपावली से सब माहौल बना है जावद में हर घर कल शाम जलेंगे दीपक ही दीपक रामायण काल से लेकर अभी तक का यह पहला पहली दिवाली को छोड़कर दूसरी दिवाली मनाई जाएगी जिससे सर्व धर्म के लोग उत्सl हित एवं राष्ट्र को समर्पित राम मंदिर के अगुवाई के लिए अपने-अपने प्रयास जारी है तोरण द्वार और मंडप सजा है गांव की गली हर चौराहे हर घर पर भगवा झंडा लहराया है

Top