logo

सीसीआई सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी का होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

नीमच। 4 मार्च 2023।शनिवार को शाम 4:00 बजे होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सीसीआई के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पहला होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। वही सेवानिवृत्त अधिकारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मिलन समारोह 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित किया जा रहा। जिसमें काफी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी अपने परिवार सहित कई जिलों से पधारे, मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें पुणे से प्रमुख किरण अग्रवाल ने डांस कर अपनी प्रस्तुति देकर हॉल में बैठे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया। वही दंपति डीके सक्सेना, साधना सक्सेना नीमच की रिचा, योगेश त्रिवेदी उनके साथ ही उदयपुर से रेखा मानवत ने अपनी विशेष गायन शैली से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली मिलन समारोह में पधार कर उत्साह वर्धन किया। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, ओपी अग्रवाल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top