* *वयोवृद्ध समाजसेवियों एवं पत्रकार गणों का भी जावद तहसील सेन समाज ने किया सम्मानित . .सेन समाज जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य देव संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 724 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व धुमधाम के साथ सेन समाज जिला अध्यक्ष दीपक जी गेहलोद, एडवोकेट के मार्गदर्शन में संपूर्ण नीमच जिले के साथ जावद तहसील सेन समाज अध्यक्ष राकेश जी सेन पत्रकार के नेतृत्व में संपूर्ण जावद तहसील में गांव गांव शहर में संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म जयंती 724 हषोउल्लास के साथ मनाई गई जिसमें नया गांव खोर (विक्रम नगर) जावद सरवानिया महाराज डीकेन अठाना केलुखेड़ा जाट रामनगर सरोदा सहित जावद तहसील में पहली बार सभी गांवों में अलग-अलग जगह सेन बंधुओ ने अपने आराध्य देव की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया जावद तहसील अध्यक्ष राकेश सेन पत्रकार भी आठ जगह स्वयं उपस्थित होकर जावद तहसील में सेन जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर सेन बंधुओ में जागरूकता लाने में सफलतापूर्वक सेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम गांव गांव में तहसील अध्यक्ष राकेश सेन पत्रकार की सक्रियता से शानदार सफलतापूर्वक सम्पूर्ण तहसील में सेन जयंती महोत्सव मनाया गया उपरोक्त जानकारी सेन युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष नवीन सेन चौहान ने देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष जी दीपक जी गेहलोत एडवोकेट के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले के साथ जावद तहसील में तहसील अध्यक्ष राकेश जी सेन पत्रकार के नेतृत्व में गांव गांव शहर में सेन जी महाराज की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई उपरोक्त जानकारी सेन समाज जावद तहसील मिडिया प्रभारी राजेंद्र सेन ने प्रेस नोट में दी