logo

यादव समाज द्वारा निकाली कलशयात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत।

नीमच- यादव समाज द्वारा निकली गई भव्य कलश यात्रा जो कि यादव समाज जन द्वारा विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ सांवलिया जी मंदिर नीमच सिटी से प्रारंभ होकर नीमच सिटी,पिपली चौक होते हुवे राधा कृष्णा मंदिर यादव मंडी नीमच सिटी पर समापन हुई जिसका कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम द्वारा पिपली चौक पर पुष्प वर्षा कर ध्वजा पर पुष्प माला पहना समाज जन का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दासानी,यादव समाज के मोहन यादव मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, समाज कोषाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा के गिरधारी यादव,मनोज जायसवार एवं बड़ी संख्या में यादव समाज की महिलाएं ओर पुरुष उपस्थित रहे।

Top