logo

जावद तहसील के करीब ग्राम पंचायत तारापुर में भागवत कथा का आयोजन

जावद। बैसाखी का महीना चल रहा है धर्म ध्यान का महीना चल रहा है, चारों और भागवत कथा और जन जागरण चल रहा है, जगह-जगह सती पूर्वजों को मनाया जा रहा है उनके पाठ विचार आना की जा रही है, इसी प्रकार आई वांट टू इनस्टॉल का कार्य चल रहा ह,ै पूरे जिले में हर तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों में भागवत कथा का प्रोग्राम चल रहा ह,ै कई यज्ञ अनुष्ठान हो रहा है जिससे सुख समृद्धि और प्रभु ईश्वर कृपा बनी रहे इसके लिए अपने-अपने आराध्य देवों की आराध्य कर रहे हैं, ग्राम पंचायत उमेदपुरा तारापुर में नागर परिवार द्वारा श्री राम जानकी मंदिर परिषद पर व्यास पीठ पर विराजित विधान पंडित शैलेंद्र शर्मा के मुखार बिंद से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रस पान छठे दिन भी भागवत कथा जारी रही। श्री कृष्णा और रुकमणी के विवाह पर भागवत कथा का रसपान किया गया और मधुर मधुर संगीत में भजन की प्रस्तुति दी गई और कथा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण की बारात निकाली गई और कन्यादान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर गिल साहब कमलेश जी, दशरथ जी, मुकेश जी धाकड, पप्पू भाई धाकड, आशीष नागर, दिनेश नागर , कन्हैया लाल, आदित्य नागर तारापुर ,उमेदपुरा के आसपास के गांव के धर्म प्रेमी जनता ने भागवत कथा का धर्म लाभ लिया भागवत कथा के बाद में प्रसाद वितरण किया गया महिलाओं द्वारा विवाह उपलक्ष में कन्यादान किया गया। इस अवसर पर रुकमणी विवाह में कन्यादान करने का अवसर प्राप्त किया ।

Top