logo

आंजना ने बाड़ी में श्री चमत्कारी शनि देव कमेटी द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मेले में की शिरकत, श्री चमत्कारी शनि देव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की !

निंबाहेड़ा की समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाड़ी की चमत्कारी शनि देव नवग्रह कमेटी एवम् समस्त ग्राम वासियों द्वारा तीन दिवसीय विशाल मेला का आयोजन बाड़ी मानसरोवर पर स्थित श्री चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है, यह तीन दिवसीय मेला दिनांक 6 जून से 8 जून तक आयोजित किया जा रहा है,जिसमें आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु एवं मेलार्थी बड़ी संख्या में मेले में पधारकर आनंद ले रहे हैं एवं चमत्कारी शनि देव के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उक्त तीन दिवसीय विशाल मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को सांय ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरन आंजना ने मेले में शिरकत की और श्री चमत्कारी शनि देव के दर्शन कर क्षेत्र में अमन चैन खुशहाली की कामना की एवं इस सफल मेला आयोजन के लिए आयोजन कमेटी पदाधिकारियों ग्रामवासियों को बधाई शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस तरह के मेले आयोजित करते रहने का आह्वान किया। आंजना के मेला स्थल पहुंचने पर मेला आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संत श्री 1008 ऊंकारदास जी महाराज, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, चमत्कारी शनि देव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भंवर लाल सुथार, सरपंच गोपाल लाल रैगर, उप सरपंच कैलाश चंद्र आंजना,सहकारी समिति अध्यक्ष बापू लाल जाट, शांति लाल जाट, चरण सिंह जाट, बंसी लाल कुमावत, फतेहसिंह कुमावत, पर्वत आंजना, पप्पू सुथार, अशोक साहू, उदयलाल गुर्जर, शांति लाल साहू, कैलाश गुर्जर, सुनील सुथार एवं राकेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन,जनप्रतिनिधी गण,भक्त जन एवं मेलार्थी उपस्थित थे।

Top