logo

मनुष्य जीवन में संत का तो वही घर में ग्रंथो का होना आवश्यक है, प्रतापगढ़ में मिश्रोली धाम के संतो का हुआ आगमन।

प्रतापगढ़ जीवन में संत और घर मे ग्रन्थ का होना आवश्यक है मिश्रोली धाम आश्रम के महंत प्रजापति रामनारायण महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में संत का होना आवश्यक है वहीं घर में ग्रन्थ का होना अतिआवश्यक है उन्होंने कहा कि सतयुग के प्रथम चरण में ज्ञान और भक्ति का प्रमाण देने वाली प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता को बिश्व की प्रथम धर्म गुरु के पद पर स्थान दिलाने के लिये पूरे देश मे जन जागृति रथ यात्रा निकाली जा रही है शुक्रवार को प्रतापगढ़ में मीडिया से बात करते हुए महाराज ने उक्त बात कहीं इस अवसर पर प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत के सानिध्य में श्रीयादे माता एवं सभी संत महात्माओ का भव्य स्वागत सत्कार किया गया एवं ढोल नगाड़े व डीजे पर धार्मिक भजनों की स्वर लहरियों के साथ प्रतापगढ नगर में वाहन रैली निकाली गई एवं श्रीयादे माता मन्दिर प्रांगण में धर्म सभा आयोजित हुई।

Top