नीमच: जिले के रामपुरा मुख्यालय तहसील के समीप प्रसिद्ध स्थान केदारेश्वर महादेव जो जिले में जाने माने हे। सावन माह में हर सोमवार को भग्तो की भीड़ लगती है तथा सावन महीने की हरियाली अमावस्या पर दूर दूर महादेव के दर्शन के लिए भागतो की भीड़ लगती है।जहा देखने को ऊंची पहाड़ियों से जरने से पानी की फुवारिया देखने को मिलती है अत छोटे बड़े कुंड के पानी पीने से ऐसा कहा जाता है की शरीर की सभी तरह की बीमारी खत्म हो जाती हो जाती मेला भी यहां देखने को मिलता है जहा अभी से दुकानें लग गई है। जहां बाजार मेला के रूप में बदलती नजर आई कल हरियाली अमावस्या के पावन पर जोर शोर से जयकारे के साथ भगतो की भिड़ जमावड़ा देखने को मिलेगा।