मनासा। नीमच जिले के नगर परिषद कुकडेश्वर में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में हुआ सुखद सत्संग का आयोजन जिसमे पूजनीय गुरुदेव असंग साहेब ने अपने प्रवचन भी दिए।जिसमे पधारे कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचंद गेहलोद का क्षेत्रवासियों ने व सभी पदाधिकारी ने स्वागत किया।,क्षेत्र सांसद सुधीर गुप्ता,मनासा विधायक माधव मारू,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,नगरपालिका अध्यक्ष एव पार्षद गण ने मंचासिन होकर गुरुदेव का माल्यार्पण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया।ओर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया जहा गुरुदेव ने पधारे सभी भागत्जनो को सही मार्ग या जीवन को सुखद बनाने का मार्ग पर चलने का मार्ग बताया।जहा पर पुलिस प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा कुकडेश्वर टी आई साहेब डांगीजी पुलिस ,नायब तहसीलदार एसडीएम मनासा, एसडीओपी,अधीक्षक,जनसंपर्क अधिकारी नीमच से जगदीश जी मालवीय,सभी पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।जिनका बहुत बहुत सहयोग रहा ।