logo

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से श्री परशुराम जयंती के अवसर पर निकाले गए मशाल जुलूस का पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत अभिनंदन।

निंबाहेड़ा में यहां रविवार को श्री परशुराम जयंती बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। उक्त श्री परशुराम जयंती के अवसर पर मशाल जुलूस नगर में यहां छोटी सादड़ी मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण से प्रारम्भ हुआ जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकाला गया। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से निंबाहेड़ा में संगठित ब्रह्म निंबाहेड़ा के तत्वावधान में रविवार को श्री परशुराम जयंती के अवसर पर मशाल जुलूस का कांग्रेस परिवारजनों द्वारा 27 अप्रैल रविवार को सांय 7:00 बजे पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल के पास किया गया,तथा इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस परिवारजनों ने श्री परशुराम जयंती महोत्सव के मशाल जुलूस में शामिल हुए बड़ी संख्या में संगठित ब्रह्म समाजजनों को श्री परशुराम जयंती महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मशाल जुलूस के दौरान रथ में विराजित श्री परशुराम जी की तस्वीर पर नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधान सभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रवि प्रकाश सोनी,निंबाहेड़ा क्रेता व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आंजना,ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव नुसरत खान,विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,पालिका के निवर्तमान पार्षद शमशु कमर,रोमी पोरवाल,जावेद खान,राजेश सांड एवं पूर्व पार्षद बिहारीलाल सोलंकी,शांतिलाल लाडना,मुकेश मेघवाल एवम् ओम बाहेती तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया,रोमिल चौधरी,एवं नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीग्वेंद्र प्रताप सिंह,रशीद खान,फरीद खान,गोविन्द गग्गड,सुरेश मीणा,रवि जाजपुरा,गणेश लाल सोनी,ललित पंचोली,प्रकाश जाट,पंकज कुमावत, इंद्रजीत बारेठ,राहुल सेन,करण जीनगर,माधुलाल चारण,जयदीप बाबेल,विकास धाकड़ संतोषपुरिया,श्रवण आंजना,राहुल सुथार,आशुतोष टांक,राजेश आहूजा,कमलेश मीणा,विनोद कुमार पंडित कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता गण,जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन इत्यादि उपस्थित थे। प्रारंभ में संगठित ब्रह्म निंबाहेड़ा के समाजजनों द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं कांग्रेसजनों का मशाल जुलूस के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल के पास ऊपर्णा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।

Top