logo

प्रज्ञा विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय में रंग तेरस पर्व धूमधाम से मनाया।

रिपोर्ट- हरिश जटिया। प्रतापगढ़ प्रज्ञा विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय में रंग तेरस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल से होली खेलकर जल बचाओ का संदेश दिया कक्षा नर्सरी से छोटे-छोटे छात्रों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्था के संस्थापक दयानंद पंचोली ने बताया कि प्रतापगढ़ के राजा एक मृत्यु होने के कारण यह पर्व रंग तेरस पर मनाया जाता है प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा संस्था के डायरेक्टर अभिषेक पंचोली अध्यापक शुभम भट्ट सुभाष मीणा पायल ग्वाला जया सेठिया श्रुति संजना ग्वाला पूनम ग्वाला छात्र छात्रा राजेश रितिक नवीन रामेश्वर भूमिका इशिका पूनम प्रांजल संस्था के कन्हैया लाल मीणा आदि उपस्थित थे

Top