हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक बबलू माली ने बताया कि आज दिनांक 26 मार्च को आर के कॉलोनी भोलेनाथ जी के मंदिर में हिंदू जागरण मंच जिला की बैठक हुई संपन्न जिसमें प्रांत भूमि सुरक्षा प्रमुख श्री रितेश जी जैन ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हिंदू समाज के युवाओं को जगाना और प्रत्येक युवा में राष्ट्रप्रेम की भावना उत्पन्न करना और सभी समाज को एक मंच पर लाना ही संगठन के कार्यकर्ताओं का काम है साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए जिला में अंकुश तिवारी को जिला विधि प्रमुख प्रशांत सिंह को प्रचार प्रमुख राहुल साहू को संपर्क प्रमुख महेश सेन को कार्यकारिणी सदस्य कैलाश प्रजापत को कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन जोशी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया निंबाहेड़ा खंड मैं खंड संयोजक कपिल खटीक सहसंयोजक बद्रीप्रसाद कीर कमलेश मेनारिया सूरज लोहार को युवा वाहिनी प्रमुख राम सिंह जाट को सूचना प्रमुख ईश्वर बंजारा को कार्यकारिणी सदस्य अरविंद धाकड़ को कार्यकारिणी सदस्य बनाया छोटी सादड़ी खंड संयोजक खुशवंत सिंह सहसंयोजक सतीश जणवा अंकित माली संपर्क प्रमुख पुष्कर गुर्जर युवा वाहिनी प्रमुख शिवपाल सिंह सूचना प्रमुख सोनू पाटीदार रोहित शर्मा को प्रचार प्रमुख बनाया गया इस मौके पर उपस्थित जिला सहसंयोजक शमशेर सिंह आशीष श्रीवास्तव राजीव कसेरा अमित गुर्जर महिम कुणाल शुभम उपाध्याय सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे*