(रिपोर्ट- शानु चौहान) धामनिया। बाबा खाटू श्याम के इस दुनिया मे हजारों भक्त है बाबा हारे का सहारा के नाम से प्रसिद्ध है बाबा को कोई तीन बाणधारी तो कोई हारे का सहारा कहते है और बाबा सुनता भी सबकी है तो भक्त तो लाखों हजारों में इसी लिये है ऐसे ही भक्त बाबा के गांव धामनिया में भी है जो पिछले वर्ष भी बाबा की इस भव्य भजन संध्या में अपना योगदान दिया था वैसे ही इस वर्ष भी श्री श्याम मित्र मंडल धामनिया के तत्वाधान में 2 अप्रैल 2023 शाम 7 बजे से सामुदायिक भवन परिसर में खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें करने वाला श्याम कराने वाला श्याम आयोजन कर्ता के रूप में होंगे और बाबा श्याम की इस भव्य भजन संध्या के एक दिन पूर्व 01 अप्रैल 2023 सायं 4 बजे शोभायात्रा भी निकाली जाएगी वही सुप्रसिद्ध भजन गायक भगवत सुथार (कोशिवाड़ा) एंव सुप्रसिद्ध भजन गायक सावन नागदा (इंदौर ) अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगें ओर लक्की साउंड सिस्टम भीलवाड़ा भी अपनी सेवाएं देंगे तथा अलौकिक श्रृंगार,इत्र पुष्प वर्षा अखण्ड ज्योत भी शामिल रहेंगे ओर बाबा श्याम की इस भव्य भजन संध्या का (लाईव) सीधा प्रसारण ''द आसमा भक्ति'' यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।