Neemuchhulchal (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार जाट)✍️✍️ ग्राम जाट में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 51 फीट ऊंचा राम बाण ध्वज की स्थापना की गई।जिसमे समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में श्री मान दौलत राम जी कुमावत के द्वारा 5501 रुपए की बोली लगाई गई जिनको साफा व तिलक लगाकर 51 फीट ऊंचे स्थम्ब पर ध्वजा लहराई गई। इस ऐतिहासिक महोत्सव में डा.भगवान दास जी बैरागी, अशोक जी सोनी,विजय जी राठौर,अंकित महाजन, कालू सिंह जी चौहान, लाखन सिंह जी, देवीलाल जी धाकड़,भागीरथ जी कुमावत, मुकेश जी सोनी,नारायण जी कुमावत,राधेश्याम जी सोनी,सतनाम सिंह सरदार,शंकर लाल जी धाकड़,रमेश जी प्रजापत,राम जी सोनी,कालू राम, शंभू लाल जी सोलंकी, पटेल,अनिल जी जैन,दीपक डोसी, बाबू धाकड़,राहुल बैरागी,सुरेश गर्ग, ओम भाट, सुरेश भाट,छोटूलाल जी खटीक,प्रेमचंद सुथार एवम समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।भगवान शिव व राम बाण ध्वज की आरती करके महाप्रसादी का भोग लगाया गया।