शंकर भाटी रामपुरा कुकड़ेश्वर राजू पटेल कुकड़ेश्वर नगर में तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने तिरंगा फहराया थाने पर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने तिरंगा फहराया शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष महोदय उर्मिला महेंद्र पटवा ने तिरंगा फहराया वृताकार समिति पर प्रबंधक हरिशंकर मालवीय ने तिरंगा फहराया नगर में सभी अर्थ शासकीय एवं शासकीय विद्यालय में तिरंगा फहराया गया मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने तहसील कार्यालय पर पहुंचकर नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा के साथ तिरंगा फहराया गया नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने सभी नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने भी सभी नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं नगर में अमन शांति बने रहे की कामना करी नगर पटेल एवं पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राजू पटेल ने भी नगर वासी एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ कहा आज 26 जनवरी 2024 को 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है , ये राष्ट्रीय पर्व है । सभी भारतवासी ने धूम धाम से पर्व को मनाया _ पटेल ने बताया भारतवर्ष 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुवा था तब हमारा कोई भी संविधान नही था । उस समय भारत की शासन व्यवस्था गवर्नमेंट ऑफ_ _इंडिया एक्ट 1935 पर आधारित थी । नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने बताया इसके बाद 29 अगस्त 1947 को डॉक्टर श्री भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में एक प्रारूप समिति का गठन किया गया । इसके बाद 26 नवम्बर 1947 को प्रारूप समिति ने एक बड़ा लिखित संविधान_ _बनाया गया । संविधान लिखने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगें । उसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुवा था । इसके साथ ही 26 जनवरी के दिन इतिहास में राष्ट्रीय पर्व के रूप में घोषित किया गया । नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार ने बताया आम जनता के मन में एक प्रश्न हमेशा बना रहता है कि 26 जनवरी को_ _ही संविधान क्यों लागू किया ? थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने बताया गणतंत्र याने रिपब्लिक शासन की ऐसी प्रणाली है जिसमें राष्ट्र किसी एक व्यक्ति विशेष का नही होता_ _हैं । यह लोकगण यानी सर्वजन का होता हैं । संविधान के_ _मुताबिक यह जनता द्वारा , जनता के लिए , जनता का शासन हैं ।_ *" भारतवर्ष के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं " ।* _