logo

कल विश्व भर में मनाएंगे जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी की जयंती

Neemuchhulchal (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी)✍️✍️ वैष्णो संप्रदाय के जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी जयंती कल मनाई जाएगी हजारों सालों से सनातन धर्म को क्षति पहुंचाने वाले मुगलों के पहले से ही चले आ रहे लोग हर बार सनातन धर्म पर ही हमला करता है जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले लोगों ने भी बहुत बार भारत में सैकड़ो बार कोशिश की गई सनातन धर्म खत्म कर दिया जाए इसleआए मुस्लिम आए मुगल मुस्लिम में जाना है कितने ही नाना प्रकार के हमले बलवा लूटपाट आतंक मचाया जागरण धर्म परिवर्तन करवाया लोगों को डराया धमकाया गया प्रलोभन दिया गया ताकि हिंदू धर्म सनातन धर्म खत्म हो जाए मगर जब-जब धर्म की हानि होती है तब तक ईश्वरी शक्ति पैदा पैदा होती है ऐसी उदाहरण में जगतगुरु रामानंदाचार्य जी गुरु गोविंद सिंह जी शिवाजी महाराज ऐसी k ई भी vभूतिया समय-समय पर ईश्वर ने पृथ्वी पर पहुंचाई वह सनातन धर्म की रक्षा करते हैं जगतगुरू रामानंद आचार्य जी के आज के 200 500 साल पुराने हजार साल पुराने जो लोग नाम चिन्ह है आपको पता नहीं होगा मीरा के गुरु कौन थे रविदास के गुरु कौन थे कबीर के गुरु कौन थे यह जो नाम चिन संत महात्मा है इन सब के गुरु वैष्णव समाज के भगवान तुल्य श्री हरि के अनुयाई जगतगुरु श्री रामानंद आचार्य जी एक ऐसी विभूति थे कबीर रैदास और मीरा के गुरु के भी गुरु थे ऐसी महान विभूति का कल 2 फरवरी को जयंती दिवस मनाया जा रहा है सभी सनातन धर्म से वैष्णो धाम के अनुयायियों से निवेदन अनुनय है कि अधिक से अधिक जगतगुरु रामानंदाचार्य जी को याद कर उनके श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर अपने आप को धन्य समझे वैष्णो

Top