Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) अखिल भारतीय युवा धाकड़ महासभा के तत्वाधान में आज जावद में गुरुद्वारा सुखानंद रोड पर स्थित स्थित जावद में हुआ बड़ा धूमधाम से भगवान की बारात आई स्नेह भोज का आयोजन हुआ एवं गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन सभी के सहयोग से संपन्न करने का जीत और प्रयास किया गया क्या युवा क्या बूढ़े सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा के लिए सभी तट पर खड़े थे जल समिति भजन समिति और व्यवस्थापक सारे अपने जगह पर खड़े होकर डटे समाज के प्रबुद्ध जनों ने जनता से कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की थी एवं उन लोगों का आभारी मन जिन लोगों ने विभिन्न प्रकार से समूह सम्मेलन में सहयोग करते हुए समय दान दिया अंत में समूह विवाह समिति ने सभी समाज जनों का आभार जताया