logo

आचार्य रामेश जी महाराज की निश्रा में दीक्षा लेने वाली वैरागी मुमुक्षु बहन सुश्री नेहा जी राखेजा (महाराष्ट्र) और मुमुक्षु बहन सुश्री चहेती

Neemuchhulchal ✍️✍️ आचार्य रामेश जी महाराज की निश्रा में दीक्षा लेने वाली वैरागी मुमुक्षु बहन सुश्री नेहा जी राखेजा (महाराष्ट्र) और मुमुक्षु बहन सुश्री चहेती मुनोत(मध्यप्रदेश) का वरघोड़ा निंबाहेड़ा नगर में समाज जनों की साक्षी में कल 16 फरवरी शुक्रवार को निकाला जाएगा,,,,आज पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि कल नगर निंबाहेड़ा में जगह जगह मुमुक्षु का विभिन्न समाजो व संस्थाओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया जाने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की जाएगी,,,इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र व दूर दराज के धर्म प्रेमी लोग होंगे शामिल साथ ही साथ 17 फरवरी शनिवार को सुबह नगर के मंडी परिसर में होगी दोनो ही वैरागी बहनों की दीक्षा

Top