logo

रविदास जयंती बनाने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट) हरवार प्रतिवर्ष अनुसार इस बार 24 फरवरी को रविदास जयंती मनाई जाएगी वह भव्य कलश रविदास मंदिर से भ्रमण करते हुए पूरे गांव में निकल जाएगी संपूर्ण नगर का ब्राह्मण करेगी वह शाम को महा प्रसादी की जाएगी वह रात को 8:00 बजे निर्गुणी भजन की भव्य प्रस्तुति का आयोजन अहिरवार समाज द्वारा नई आबादी हरवार में रखा गया है जिसमें अहिरवार समाज के युवा सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया वह निर्णय लिया कि इस बार भव्य आयोजन किया जाएगा बैठक में बालमुकुंद अहिरवार रामविलास राम प्रसाद दशरथ मुकेश पप्पू वह अंबालाल अहिरवार व समाज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Top